पिथौरागढ़ छलमाछिलासो में शांति भंग के आरोप में एक नेपाली युवक कमलेश लोहार को धारचूला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। स्थानीय ग्राम प्रधान पूजा वर्मा ने पुलिस को सूचना दी गई थी कि उक्त युवक गांव में शराब पीकर शांति भंग कर रहा है। जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है। सूचना के बाद थाना प्रभारी पांगला भुवन चंद्रमासीवाल ने छ्लमाछिलासो गांव पहुंचकर 20 वर्षीय कमलेश लोहार ग्राम रतयोडा गोगले दार्चुला नेपाल को गिरफ्तार कर लिया है। नेपाली युवक पर सीआरपीसी की धारा 151 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है ।