पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में हुई भारी बारिश यहां के लोगों के लिए आफत बनकर बरसी। क्षेत्र के दाफा गांव में अतिवृष्टि से भारी भूस्खलन हुआ जिससे चंचल राम, जगत राम, दयान राम, कुंवर राम, चंचल राम के मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गए। गनीमत रही कि उनमें रह रहे लोग सुरक्षित बच गए। लोगों ने किसी तरह दहशत में रात बिताई। वहीं प्रभावितों ने पड़ोसियों के यहां शरण लेनी पड़ी है। सूचना के बाद प्रशासन की टीम मौके पर रवाना हो चुकी है।
Narendra Singh
संपादक