पश्चिम बंगाल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने सरकारी अफसरों की लापरवाही का विरोध कुछ ऐसे जताया कि जिसने भी उसे सुना और देखा वो हैरान हो गया। दरअसल यहां एक शख्स के राशन कार्ड में उसके सरनेम दत्ता की जगह कुत्ता लिख दिया गया। इसकी जानकारी के बाद राशनकार्ड धारी शख्स अधिकारी के पास पहुंचा और भौंक-भौंककर कर अपना विरोध दर्ज कराया। पूरे मामला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में दिख रहा है कि व्यक्ति ने पश्चिम बंगाल में एक कार्यकारी मजिस्ट्रेट के सामने कुत्ते की तरह ‘भौंक’ कर अपनी नाराजगी व्यक्त की। उसने कहा कि मेरे सरनेम दत्ता की जगह राशन कार्ड में कुत्ता लिखा गया था।
#WATCH पश्चिम बंगाल: बांकुड़ा में राशन कार्ड में उपनाम के गलत लिखे जाने पर एक व्यक्ति ने सरकारी अधिकारी के सामने 'भौंक' कर विरोध किया गया। प्रदर्शन का वीडियो वायरल हुआ। (19.11) pic.twitter.com/yqKC58NwPg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 20, 2022
जानकारी के मुताबिक, अधिकारी जैसे ही अपने गाड़ी से सरकारी दफ्तर पहुंचते हैं, नाराज शख्स कुत्ते की तरह भौंकता और कांपता हुआ कार्यकारी मजिस्ट्रेट के सामने एक कागज दिखाता है। अधिकारी शुरू में पीड़ित शख्स के विचित्र आचरण से चकित हो जाते हैं, लेकिन बाद में मामले की जानकारी लेकर उसके आवेदन को स्वीकार कर लेते हैं। पीड़ित के आवेदन को ध्यान से पढ़ने के बाद अधिकारी आवेदन को अपनी कार के पास खड़े एक व्यक्ति को सौंप देते हैं और उसे गलती सुधारने के निर्देश देते हैं। उधर, पीड़ित शख्स ने बताया कि उसने सुधार के लिए दो बार आवेदन किया लेकिन उसकी अपील अनसुनी कर दी गई। इसके बाद उसे अपने आवेदन को आगे बढ़ाने के लिए एक कुत्ते की नकल के मजबूर होना पड़ा।
पीड़ित श्रीकांत दत्ता ने बताया कि मैं BDO के सामने कुत्ते की तरह बर्ताव करने लगा। उन्होंने मेरे सवाल का जवाब नहीं दिया और वहां से चले गए। हम जैसे आम लोग कितनी बार काम छोड़कर सुधार के लिए आवेदन करने जाएंगे? राशन कार्ड में मेरे उपनाम को लगातार 3 बार गलत लिखा गया। पहले दो बार श्रीकांत मंडल और श्रीकांती लिखा गया था जबकि इस बार मेरा नाम श्रीकांत दत्ता है उसे श्रीकांत कुत्ता लिखा गया। मैं फिर से आवेदन के लिए गया था जहां मैंने ज्वाइंट BDO को देखकर प्रदर्शन किया।