पिथौरागढ़ के डीडीहाट में करोड़ों की लागत का निर्माणाधीन टैक्सी स्टैंड का काम करीब नौ माह से बंद है। टैक्सी स्टैंड का काम बंद होने के कारण टैक्सी चालकों को सड़क किनारे ही वाहन खड़े करने पड़ रहे हैं जिस इस कारण जाम भी लग रहा है। पालिका के अंतर्गत पर्यटन विभाग से स्वीकृत टैक्सी स्टैंड का निर्माण कार्य हिमालयन स्टील वर्क्स कंपनी ने 2022 में शुरू किया था। तीन करोड़ की लागत से निर्माणाधीन टैक्सी स्टैंड में दिसंबर 2022 में दरारें आ गई थी। इसके बाद निर्माण कार्य रोक दिया गया था। कंपनी के इंजीनियरों ने बताया कि जिस स्थान पर टैक्सी स्टैंड का निर्माण किया जा रहा था उसके नीचे लगी भनड़ा-डीडीहाट मार्ग की पुरानी दीवार के ढहने से निर्माणाधीन टैक्सी स्टैंड में दरारें आई हैं। करीब नौ माह से बंद टैक्सी स्टैंड का काम अधूरा रहने से वाहन चालक परेशान हैं। सड़क किनारे वाहनों के खड़े होने से अक्सर ओगला-डीडीहाट मार्ग पर जाम लग रहा है। टैक्सी स्टैंड का काम शुरू नहीं होने से नाराज लोगों ने सीएम को पत्र भेजकर कंपनी को काली सूची में शामिल करने की मांग की है। इधर एसडीएम श्रेष्ठ गुनसोला ने संबंधित कंपनी के इंजीनियरों को शीघ्र काम शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
Narendra Singh
संपादक