नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन की बीच आज चौथे दिन भी युद्ध जारी है। इस बीच एक बड़ी खबर यह आ रही है कि रूस ने यूक्रेन से बातचीत की पेशकश की है। बताया जा रहा है कि बातचीत के लिए रूस ने बेलारूस को चुना है, जिसपर यूक्रेन ने ऐतराज जताते हुए जगह बदलने की बात कही है। सूत्रों की मानें तो यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा. हम रूस के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं लेकिन बेलारूस में नहीं।
उधर जंग के बीच रूस की सेना ने यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खार्किव में एंट्री करते हुए इसपर भी अपना कब्जा जमा लिया है। वहीं एक बड़ी खबर यह भी है कि राजधानी कीव के बाहर यूक्रेन ने रूसी सेना को कड़ी टक्कर दी है। यूक्रेनी सेना ने रूस की तरफ से लड़ रहे चेचेन स्पेशल फोर्स के टॉप जनरल को मार गिराया है।
उधर रूस के सेंट्रल बैंक पर अमेरिका, यूरोपीय संघ और ब्रिटेन ने प्रतिबंध लगा दिया है। जर्मनी ने रूसी विमानों के लिए अपने एयरस्पेस को बंद कर दिया है। वहीं रूस-यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग में सैंकड़ों लोग मारे गए हैं। संयुक्त राष्ट्र की ओर से पुष्टि की गई है कि रूस की ओर से किए गए हमले में अभी तक 240 लोगों की मौत हुई है। हालांकि, यह संख्या और भी ज्यादा हो सकती है।
Narendra Singh
संपादक