अस्पताल परिसर में चल रहे आंदोलन को प्रशासन ने बंद करा दिया है। इससे नाराज आंदोलनकारियों ने अस्पताल गेट के बाहर तंबू लगा प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
सीएचसी में तीन सूत्री मांगों को लेकर चल रहा आंदोलन 11वें दिन भी जारी रहा। सुबह नौ बजे जैसे ही आंदोलनकारी धरना स्थल पर पहुंचे तो तहसीलदार जगदीश सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन ने उन्हें अस्पताल गेट पर ही रोक दिया। तहसीलदार ने आंदोलनकारियों को अस्पताल के 100 मीटर के दायरे में धरना प्रदर्शन करने पर रोक के कोर्ट के आदेश का पालन करने का हवाला देते हुए धरना स्थल पर लगे टेंट को हटा दिया। सर्वदलीय समिति ने भाजपा सरकार पर आंदोलन को कुचलने का आरोप लगाते हुए अस्पताल गेट के बाहर प्रदर्शन कर अपने तंबू गाड़ कर धरना दिया। धरने में शेखर खड़ायत, पुष्कर मेहता, गिरधर बोरा, माही बोरा, राजेंद्र बोरा, रविद्र बोरा, रवि बोर, हिमांशु चुफाल, पूरन चंद्र, नंदन सिह, पुष्कर सिंह बैठे।कोर्ट के आदेश के अनुसार अस्पताल, स्कूल के 100 मीटर के दायरे में धरना-प्रदर्शन पर रोक है। इसी आदेश का पालन करते हुए अस्पताल परिसर से धरना-स्थल को हटाया गया है।