पिथौरागढ़ के झूलाघाट में भारत-नेपाल सीमा पर स्थित देवताल धाम के समीप काली नदी में झूलापुल निर्माण की मांग पर क्षेत्र के लोगों ने देहरादून पहुंचकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। काष्ठ कला के प्रेमी अनिल कुमार व पंचेश्वर मेला समिति के अध्यक्ष शमशेर चंद सहित क्षेत्र के लोग वन निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी के नेतृत्व में सीएम से मिले। उन्होंने कहा देवताल धाम के दर्शन को भारत सहित बढ़ी संख्या में नेपाल के लोग यहां पहुंचते हैं। लेकिन यहां पुल न होने से उन्हें जान जोखिम में डालकर काली नदी पार करनी पड़ रही है। इस खतरे को कम करने के लिए यहां झूलापुल का निर्माण बेहद जरूरी है।