पिथौरागढ़ के गणाईंगंगोली क्षेत्र के ग्राम पंचायत पभ्या में सड़क नहीं होने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सड़क सुविधा से वंचित ग्रामीण मरीज को तीन किमी तक डोली में लादकर सड़क तक लाए। वहां से वाहन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। पभ्या के ग्रामीण लंबे समय से सड़क सुविधा की मांग उठा रहे हैं। सड़क से वंचित गांव से पलायन इतना अधिक हो गया है कि अब कुछ ही बुजुर्ग वहां रह गए हैं। शनिवार को विनोद सिंह पुत्र जोगा सिंह की तबीयत अचानक बिगड़ गई। महज चार ग्रामीण उन्हें गांव से सड़क तक लाए। सड़क नहीं होने से ग्रामीणों में रोष पनप रहा है। गांव में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, पानी के अभाव से मैंने बच्चों की पढ़ाई के लिए उन्हें गणाईं गंगोली में ही रखा है। गांव से अधिकांश लोग पलायन कर चुके हैं। सरकार पलायन रोको तो कहती है लेकिन सुविधा नहीं देती है।