देश की रक्षा करते हुए आज उत्तराखंड का एक और लाल सियाचिन में शहीद हो गया, कान्हरवाला निवासी 325 लाइट एडी में तैनात जगेंद्र सिंह चौहान (35) सियाचिन ग्लेशियर में पैट्रोलिंग के दौरान एकाएक लैंड स्लाइडिंग होने के कारण शहीद हो गए। वह वर्तमान में सियाचिन ग्लेशियर में तैनात थे। शहीद का पार्थिव शरीर 23 फरवरी तक पहुंचने की उम्मीद है।
बेटे के शहीद होने की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। जिसके बाद उनके आवास में शोक संवेदनाएं व्यक्त करने वालों का जमावड़ा लग गया।
जगेंद्र सिंह चौहान 25 फरवरी को घर आने वाले थे।वह विवाहित थे, चार साल पहले ही उनका विवाह हुआ था। उनके शहीद होने की खबर सुनते ही उनकी पत्नी किरण चौहान व माता विमला चौहान गहरे सदमे में हैं।