पिथौरागढ़, कनालीछीना, मुनस्यारी में सोमवार को स्कूल कॉलेजों में तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस दौरान देशभक्ति के जयकारों से छात्र-छात्राओं और लोगों में राष्ट्रसेवा की भावना जागृत हुई। पीएम श्री केएनयू राजकीय इंटर काॅलेज में तिरंगा यात्रा को जिला शिक्षाधिकारी एचआर कोहली, प्रधानाचार्य गोविंद सिंह पोखरिया ने हरी झंडी दिखाई। वहां एनसीसी छात्र, प्रवक्ता नीरज ओझा, भरत सिंह, ललित मोहन धामी, संजय पांडे, दीप जोशी, आशीष पांडे, ललित मोहन मुरारी आदि मौजूद रहे। उधर कनालीछीना में जीआईसी और जीजीआईसी की छात्राओं ने भी बाजार क्षेत्र में तिरंगा यात्रा निकाली। उन्होंने लोगों से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर घर-घर तिरंगा लगाने का आह्वान किया। यहां भाजपा ब्लाॅक अध्यक्ष मनोज कन्याल, रविंद्र कुमार, दीपक भंडारी, मनोज सिरौला, हरीश कोहली आदि रहे।