पिथौरागढ़। पौंण प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच थरकोट ने जीत लिया है। थरकोट ने मेजबान पौंण को 30 रनों से हराया। प्रतियोगिता में 20 टीमों ने प्रतिभाग किया।
पौंण खेल मैदान में रविवार को पौंण और थरकोट के बीच फाइनल मैच हुआ जिसका शुभारंभ पौंण गांव के वरिष्ठ बुजुर्ग पुष्कर सिंह, कल्याण सिंह, भवान सिंह, गणेश वल्दिया, महेश वल्दिया, पदम वल्दिया (मेजर साहब) प्रधान प्रतिनिधि महिपाल सिंह, कैप्टन दीवान सिंह वल्दिया ने किया। थरकोट ने 15 ओवरों में 171 रन बनाए। थरकोट के दिनेश ने 55, राकेश ने 40 रन बनाए। पौंण के निक्कू ने तीनए रवि ने दो विकेट लिए।
जवाब में पौंण की टीम 15 ओवरों में 141 रन ही बना सकी। निक्की ने 47, मंटू ने 43 रन बनाए। थरकोट के राकेश, पवन ने दो-दो विकेट लिए। पौंण के मंटू वल्दिया मैन ऑफ द सीरीज रहे जबकि फाइनल में थरकोट के राकेश मैन ऑफ मैच बने। निर्णायक देवेंद्र वल्दिया, विजय भट्ट, स्कोरर विक्की और दीपक वल्दिया रहे।
विजेता और उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह बोहरा ने ट्रॉफी दी। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता मंटू वल्दिया, बब्बू वल्दिया, दीपक विल्दया, बिट्टू, पुष्कर सिंह, युवक मंगल दल पौंण के पदाधिकारी आदि मौजूद थे।