पिथौरागढ़ की धारचूला विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित विधायक हरीश धामी को जान से मारने की धमकी भरा फोन आया है । हरीश धामी द्वारा पुलिस महानिदेशक को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि धारचूला क्षेत्र के एक सत्ताधारी बीडीसी मेंबर द्वारा आज सुबह उन्हें एक धमकी भरा फोन आया, जिसमें उस व्यक्ति द्वारा हरीश धामी को जान से मारने की धमकी देने और धारचूला विधानसभा सीट में 6 महीने में उपचुनाव करवाने की धमकी दी गई है । विधायक को व्हाट्सएप पर इससे संबंधित कुछ वीडियो एवं फोटो भी भेजी गई हैं हरीश धामी द्वारा पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है।