
विधानसभा चुनावों की 10 मार्च को होने वाली मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। ईवीएम मतगणना के लिए जिले की प्रत्येक विधानसभा में 14 टेवल सहित चारों विधानसभा के लिए 56 टेवल लगाई गई है। जबकि पोस्टल वैलेट की गणना के लिए प्रत्येक विधानसभा में 10-10 टेवल लगाई गई हैं।
भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक आर.प्रासना, प्रेक्षक इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल, प्रेक्षक अशोक कुमार, प्रेक्षक मानस रंजन समल, जिला निर्वाचन अधिकारी डा.आशीष चौहान, उप जिला निर्वाचन अधिकारी फिंचा राम चौहान एवं चारों विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर की उपस्थिति में बुधवार को मतगणना कार्मिकों का साफ्टवेयर के माध्यम से रेन्डमाइजेशन कर विधानसभा आंवटित की गई।
ईवीएम मतगणना के लिए रिजर्व सहित 288 कार्मिकों की तैनाती की गई है। जिसमें 68 मतगणना सुपरवाइजर, 72 मतगणना सहायक तथा 88 माइक्रो आब्जर्वरों शामिल है। जबकि पोस्टल वैलेट कुछ गणना के लिए रिजर्व सहित 236 कार्मिक लगाए गए है। जिसमें 44 सहायक रिट्रनिंग आफिसर, 48 माइक्रो आब्जर्वर, 48 सुपरवाइजर, 96 मतगणना सहायक शामिल है। मतगणना के दिन सुबह 5 बजे तीसरा और अंतिम रेन्डमाइजेशन किया जाएगा। जिसमें कार्मिकों को टेवल आवंटित की जाएगी।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा.आशीष चौहान ने मतगणना के लिए नियुक्त कार्मिकों को 10 मार्च की सुबह 6 बजे मतगणना स्थल पर उपस्थित होने के निर्देश दिए। कहा कि किसी भी कार्मिक को मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं है। इसलिए अपना मोबाइल फोन मतगणना स्थल के बाहर बनाए गए पब्लिक काउंटर पर जमा करें। उन्होंने सभी कार्मिकों को निर्देशित किया मतगणना कार्यो को गंभीरता से लेते हुए पूरी सतर्कता एवं सावधानी के साथ पूरा किया जाए।