पिथौरागढ़। सीमांत जिले में वनाग्नि की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। इस सीजन में आग की 51 घटनाओं में 51.15 हेक्टेयर जंगल प्रभावित हुआ है। दूर-दराज के जंगल में वन विभाग के कर्मचारियों को आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। बुधवार को आग लगने की छह घटनाएं हुईं।
बेड़ीनाग रेंज में दक्षिणी कोटेश्वर कंपार्ट एक और सात में आग लगने से 2.5 हेक्टेयर जंगल जल गया। उत्तरी कोटेश्वर कंपार्ट 11 में 1.5 हेक्टेयर, डीडीहाट के देवचुला कंपार्ट ए और अस्कोट रेंज के भुदेईसार वन पंचायत में एक-एक हेक्टेयर जंगल जला। उधर बंगापानी बाजार के ऊपरी क्षेत्र में स्थित जंगल की आग अब तक नहीं बुझ पाई है। यहां लोग सहमे हुए हैं।
गंगोलीहाट धुरा कंपार्ट एक में 1.5 हेक्टेयर जंगल आग की भेंट चढ़ गया। प्रभारी वनाधिकारी जीवन मोहन दगाड़े ने बताया कि सूचना पर वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर आग बुझा रहे हैं। उन्होंने लोगों से वन एवं वन्य संपदा को बचाने के लिए जागरूक होने और किसी भी वन्य क्षेत्र में आग लगने पर वन विभाग को सूचना देने की अपील की है।