जिला निर्वाचन अधिकारी डा.आशीष चौहान की अध्यक्षता एवं राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में बुधवार को निर्वाचन प्रशिक्षण कार्यों के दौरान उपयोग में लाई गई 46 बीयू, 46 सीयू तथा 40 वीवीपैट का मशीनों का सप्लिमेंटरी रेन्डमाईजेशन कर विधानसभावार आवंटन किया गया। जिसमें विस क्षेत्र धारचूला के लिए 10 बीयू, 10 सीयू तथा 11वीवीपैट का आवंटन हुआ। जबकि डीडीहाट के लिए 10 बीयू, 10 सीयू तथा 7 वीवीपैट का आवंटन हुआ। पिथौरागढ़ के लिए 16 बीयू, 16 सीयू तथा 13 वीवीपैट तथा गंगोलीहाट के लिए 10 बीयू, 10 सीयू तथा 9 वीवीपैट का आवंटन हुआ। ये सभी मशीनें रिटर्निंग आफिसर (RO) के पास रिजर्व में रहेंगी और जरूरत पड़ने पर उपयोग में लाई जाएंगी।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी फिंचा राम चौहान, डीआईओ एनआईसी गौरव कुमार, भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष सुभाष चन्द्र जोशी, कांग्रेस प्रदेश सचिव प्रदीप थापा, बीएसपी के जिला प्रभारी केशव कार्की आदि मौजूद थे।