यूक्रेन मे मेडिकल की पढ़ाई कर रहै पिथौरागढ़ के बच्चों के परिजनों का कहना है,सरकार हमारी मदद करें,वंहा फंसे हमारे बच्चों को जल्दी से जल्दी भारत लाने के प्रयास करे,अभी तक पिथौरागढ़ नगर के तीन बच्चों की जानकारी मिली है जो यूक्रेन की अलग- अलग मेडिकल यूनिवर्सिटी मे मेडिकल की पढाई कर रहै है।जिसमे तनुश्री पाण्डेय, तन्मय मेहता, पवन सिंह महर है।प्रशासन पिथौरागढ़ के अन्य बच्चों की भी सूचना जुटाने मे लगा है।तन्मय के दादा त्रिलोक सिंह मेहता ने बताया यूक्रेन मे फंसा है सरकार से निवेदन है कि जल्दी से जल्दी भारत लाने मे सरकार मदद करें परिवारिक जन लगातार घर से विडियों काँलिग, व्हाट्सएप के माध्यम से तन्मय से सम्पर्क मे लगे है।
तनुश्री पाण्डेय के पिता महेश पाण्डेय का कहना है यूक्रेन की इनावो की मेडिकल काँलेज मे है,उनके लिए विदेश मंत्रालय लाने की व्यवस्था कर रहा है,राज्य सरकार ने भी सूचना मांगी थी वो हमने उपलब्ध करा दी है।एक दो दिन मे शायद हंगरी के रास्ते उन्हें भारत पहुंचा दिया जाएगा।फिंचा राम चौहान अपर जिलाधिकारी ने बताया हम जनपद के कितने बच्चे यूक्रेन मे मौजूद है,उनकी सूचना जुटाने के लिए वीडीओ, पटवारियों को निर्देश दे दिए गए है,सरकार ने सूचना उपलब्ध कराने के लिए कहा है,जल्दी सूचना जुटा कर भेजी जाएगी जिससे वंहा फंसे बच्चों को जल्दी से जल्दी भारत लाया जा सके।
Narendra Singh
संपादक