कक्कड़ सिंह बैण्ड बैरियर में स्टैटिक सर्विलांस चैकिंग के दौरान मुनस्यारी की ओर से आ रहे वाहन संख्या- UK05 CA 2424 को रोककर चैक किया गया तो चालक के बगल में बैठे व्यक्ति रमेश सिंह ज्याला पुत्र जगदीश सिंह ज्याला निवासी झूड़ी मलान जिला पिथौरागढ़ के पास से 93830/- रू0 की धनराशि बरामद की गयी। उक्त व्यक्ति द्वारा वर्तमान में जारी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर बिना किसी वैध कागजात के उक्त धनराशि ले जाने पर बरामद धनराशि को सीज किया गया।इसके अतिरिक्त कोविड-19 गाइड लाईन का उल्लंघन करने वाले कुल 79 व्यक्तियों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही कर 10600 रु समायोजन शुल्क जमा किया गया ।
Narendra Singh
संपादक