जनपद क्षेत्रान्तर्गत सड़क दुर्घटनाओं की प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से नाबालिग वाहन चालकों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष चैकिंग अभियान के दौरान दिनाँक- 17.02.2022 को जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों/यातायात पुलिस द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत नाबालिग वाहन चालकों/ शराब पीकर वाहन चलाने/ ओवर स्पीड/ खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों के विरूद्ध सघन चैकिंग करते हुए निरीक्षक यातायात श्री प्रताप सिंह नेगी के नेतृत्व में यातायात पुलिस व जनपद पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा कुल 57 व्यक्तियों का चालान कर 18000 रू समायोजन शुल्क जमा किया गया ।
पिथौरागढ़ पुलिस ने समस्त जनता से अनुरोध किया है कि अपने नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने दें। कोई भी नाबालिक वाहन चलाते हुए पाया जायेगा तो सम्बन्धित अभिभावक या वाहन स्वामी के विरूद्ध भी मोटर वाहन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही अमल में लाई जायेगी ।
Narendra Singh
संपादक