विधानसभा चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर जिला मजिस्ट्रेट डॉ. आशीष चौहान ने 11 से 14 फरवरी तक जिले की समस्त अंतर्राज्यीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सीमाएं सील करने के आदेश जारी किए है।
जिला मजिस्ट्रेट ने निर्वाचन आयोग से प्राप्त मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के तहत विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु 14 फरवरी को निर्धारित मतदान दिवस को दृष्टिगत रखते हुए आगामी 11 फरवरी से 14 फरवरी को मतदान प्रक्रिया समाप्त होने तक जनपद पिथौरागढ़ से लगी नेपाल राष्ट्र की सीमा को सील करने के आदेश पारित किए है।