विधानसभा सामान्य निर्वाचन को लेकर नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन जिले की चारों विधानसभा में 13 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन प्रपत्र जमा कराए। चारों विधानसभा में कुल 32 उम्मीदवार नामांकन कर चुके है, जिसमें धारचूला विस सीट के लिए 8, डीडीहाट के लिए 10, पिथौरागढ तथा गंगोलीहाट से 7-7 उम्मीदवार शामिल है।
निर्वाचन कन्ट्रोल रूम से मिली जानकरी के अनुसार नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार तक कुल 32 नामांकन हुए।
29 जनवरी तक सभी नामांकन पत्रों की जांच और 31 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकते है।