आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने अरविंद केजरीवाल की महिला सम्मान निधि के पंजीकरण और कार्ड वितरण का काम पूरे जिले में प्रारंभ कर दिया है। जिला मुख्यालय में पार्टी जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश पुनेड़ा, महासचिव लेफ्टिनेंट सुषमा बिष्ट माथुर, व्यापार संघ अध्यक्ष और पार्टी के वरिष्ठ नेता शमशेर महर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गोविंद सिंह बिष्ट, सैन्य प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कैप्टन महादेव भट्ट, डाक्टर ललित मोहन भट्ट, मुकेश पांडेय, अशोक पांडेय, गोविंद बल्लभ पांडेय, जीवन सिंह बोरा, जगदीश कलौनी आदि ने आठगांवशिलिंग, रिखाई, बुंगा, काणाकोट, कुम्डार, नैनीसैनी क्षेत्र में महिला सम्मान निधि योजना के तहत अभियान प्रारंभ कर दिया है। इस घोषणा के तहत राज्य में पार्टी की सरकार बनने पर 18 साल से अधिक आयु की सभी महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रुपए की धनराशि सम्मान राशि के रूप में दी जाएगी।
धारचूला विधान सभा प्रभारी नारायण सोराडी की टीम ने धारचूला देहात, बलुवाकोट, जौलजीबी, बरम इलाके में घर घर पहुंचकर महिला सम्मान निधि कार्ड वितरण शुरू कर दिया है।
डीडीहाट में संगठन मंत्री दीवान सिंह मेहता के नेतृत्व में अशोक मेहता, शंकर सिंह, सैन्य प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह बोरा, लक्ष्मण सिंह, मोहन सिंह, कमान सिंह, लालू राम, देवेंद्र कुमार, विजय मेहता, सुनील, मोहन सिंह, राम सिंह बिष्ट आदि ने महिला सम्मान कार्ड का वितरण शुरू कर दिया है।
गंगोलीहाट में संगठन मंत्री राजेंद्र कठायत, प्रभारी बबीता चंद्र, आप नेता विपिन , शेखर चंद्र, हरिप्रसाद के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने गंगोलीहाट, खिरमांडे, गणाई गंगोली, बेरीनाग, राईआगर क्षेत्र में महिला सम्मान निधि के कार्ड वितरित प्रारंभ कर दिए हैं।
पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी जगदीश कलौनी ने बताया कि इस घोषणा के प्रति महिलाओं में खासा उत्साह है और महिलाएं लगातार बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी के साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल की अव्यवस्था से छुटकारा पाना चाहती हैं। कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आम आदमी पार्टी के प्रति लोगों में गजब का उत्साह है और इस बार लोगों ने परिवर्तन का मन बना लिया है।
Narendra Singh
संपादक