मतगणना को लेकर बुधवार को जीआईसी पिथौरागढ़ में सभी कार्मिकों को आखरी प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें मतगणना के सभी चरणों की जानकारी दी गई। सबसे पहले पोस्टल वैलेट की गणना शुरू की जाएगी। इसके बाद ईवीएम वोटिंग की गणना होगी। पोस्टल वैलेट की गणना पूरी होने के बाद ईवीएम के अंतिम राउंड की गणना की जाएगी और परिणाम घोषित किए जाएंगे। मास्टर ट्रेनर डा.दीपेंद्र महर, मोहन चंद जोशी, नीरज जोशी एवं जीवन जोशी ने कार्मिकों को मतगणना कार्यो का विस्तार से प्रशिक्षण देते हुए मतगणना से पूर्व कन्ट्रोल यूनिट व वीवीपैट मशीनों के नंबर का अच्छे से मिलाना करने की बात कही।भारत निर्वाचन आयोग से आए प्रेक्षकों ने मतगणना स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया गया।
Narendra Singh
संपादक