पिछले दिनों एक युवती ने कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी कि पिछले महीने जनवरी 2022 से फैसबुक आईडी sadeep Chand से मुझे फैसबुक के माध्यम से किसी व्यक्ति द्वारा गन्दें व अश्लील मैजेस भैजे जा रहे है और मेरे द्वारा ब्लाक किये जाने पर मेरे दोस्तों व घरवालों को मैसेज व अश्लील फोटो भेजकर मेरी बदनामी कर रहा, तथा गाली गलौच कर रहा है । तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी । टीम द्वारा साईबर सैल की मदद से दिनांक 20.02.2022 को अभियुक्त लोकेश चन्द पुत्र प्रेम चन्द निवासी विछुल पो0 ओ0 विछुल तहसील डीडीहाट जिला पिथौरागढ़ उम्र 24 वर्ष हाल पता 2/8 जीआर बटालियन देहरादून को देहरादून से गिरफ्तार किया गया ।
Narendra Singh
संपादक