29.01.2022 को मुनस्यारी निवासी एक व्यक्ति द्वारा स्वयं की 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री के गुम हो जाने के सम्बन्ध में कोतवाली मुनस्यारी में तहरीर दी गई। तहरीर के आधार पर कोतवाली मुनस्यारी में पुलिस टीम गठित कर गुमशुदा बच्ची की तलाश शुरु करते हुए देर सायं उसे बरामद कर लिया गया। गुमशुदा/पीड़िता के बयानों के आधार पर उसके साथ अभियुक्त महेश राम पुत्र हरीश राम, निवासी- चुलकोट थाना मुनस्यारी द्वारा पोक्सो एक्ट के अन्तर्गत अपराध किया जाना पाया गया । अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु तत्काल उसकी तलाश शुरु की गई तथा पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त महेश राम उपरोक्त जो अल्मोड़ा भागने की फिराक में था, को आई0टी0बी0पी0 गेस्ट हाउस मोड़ मुनस्यारी के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है ।
Narendra Singh
संपादक