पिथौरागढ़: भारतीय क्षेत्र में तटबंध निर्माण के दौरान नेपाल की ओर से किए गए पथराव करने के बाद भारतीय अधिकारी नेपाल के दार्चूला जिला मुख्यालय पहुंचे। इस दौरान दार्चूला प्रशासन ने पथराव करने और नेपाल झूलापुल बंद करने वालों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
पिथौरागढ़ के अपर जिलाधिकारी एफआर चौहान, संयुक्त मजिस्ट्रेट दिवेश शाशनी सोमवार को नेपाली अधिकारियों से वार्ता के लिए दार्चूला जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां अपर जिलाधिकारी ने दार्चुला सीडीओ दीर्घराज उपाध्याय से पत्थरबाजी और नेपाल की ओर से झूलापुल बंद करने वालों पर कार्रवाई की मांग की। इस पर दार्चुला के सीडीओ ने पथराव करने और झूलापुल बंद करने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
इसके बाद एडीएम ने काली नदी पर बन रहे तटबंध का निरीक्षण किया और धारचूला व्यापार मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र थापा, महिराज गर्ब्याल, खड़क सिंह, अश्विनी, ओपी वर्मा, प्रकाश गुंज्याल के साथ तहसील कार्यालय में बात की। एडीएम ने व्यापार मंडल अध्यक्ष सहित अन्य व्यापारियों को नेपाल के सीडीओ के साथ बैठक की जानकारी दी। एडीएम ने बताया कि पिथौरागढ़ डीएम रीना जोशी इस संबंध में बुधवार को दार्चूला सीडीओ के साथ बैठक करेंगी।