पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी विकासखंड के पातो गांव में चोरों ने मकान की छत तोड़कर भीतर रखे 60 हजार रुपये और अन्य सामान चोरी कर लिया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर चोरों का पता लगाने की गुहार लगाई है। घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत है। पातो गांव के प्रह्लाद सिंह ने पुलिस को तहरीर दी। उसने बताया कि वह बच्चों की पढ़ाई के लिए विकासखंड मुख्यालय में किराए के मकान में रहता है। बीते 25 अगस्त को जब वह अपने पैतृक गांव पहुंचा तो मकान की छत टूटी थी और भीतर सामान बिखरा मिला। जब संदूक को देखा तो उसका ताला टूटा था और उसमें रखी 60 हजार की नकदी गायब मिली। बताया कि 30 हजार रुपये कीमत की अन्य सामग्री भी चोरी की गई। थानाध्यक्ष नासिर हुसैन ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है। पूछताछ की जा रही है। इधर जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ में हुई चोरी की घटनाओं का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। चोरों ने नगर के पियाना में एक मकान के ताले तोड़कर सामान उलट पुलट कर दिया था। इसके बाद डिग्री कॉलेज के समीप स्थित काॅलोनी से एक पूर्व सैनिक के मकान की खिड़की तोड़कर चोरी की थी। तीसरे मामले में गांधी चौक स्थित सब्जी व्यापारी की दुकान से तीन लाख रुपये चोरी कर लिए थे। अभी तक चोरी की इन घटनाओं में लिप्त तत्व पकड़ से बाहर हैं।