जिला निर्वाचन अधिकारी डा.आशीष चौहान ने शुक्रवार देर सांय पीजी कालेज पिथौरागढ़ में रिट्रनिंग आफिसर्स एवं निर्वाचन व्यवस्थाओं से जुड़े सभी अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें सभी अधिकारियों को सौंपे गए निर्वाचन दायित्वों का अनुपालन सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए गए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि वाहनों मे जीपीआरएस ट्रैकिंग सिस्टम को पोलिंग पार्टियों के रवाना होने पर तत्काल एक्टिवेट करें। जिन मतदेय स्थलों से वेबकास्टिंग की जानी है वहा पर ड्राई रन कर व्यवस्थाओं को परखा जाए। शौडो बूथ यानि जहां नेटवर्क नहीं है वहां पर भी सूचना प्रसारण हेतु व्यवस्थाऐं सुनिश्चित की जाए। मौसम खराब होने और सडक, बिजली, पानी एवं अन्य सुविधाएं बाधित होने पर आईआरएस के तहत सभी अधिकारी कार्य करना सुनिश्चित करें। सभी एसडीएम अपने क्षेत्रान्तर्गत अवरुद्ध सडकों को तत्काल खुलवाए। ताकि पोलिंग पार्टियों एवं मतदान में कोई व्यवधान न हो। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी रिट्रनिंग अधिकारियों को समय से पोलिंग पार्टियों को रवाना करने के भी सख्त निर्देश दिए। ताकि सभी पार्टियां समय पर अपने बूथ पर पहुंच सके। बैठक में नोडल अधिकारी/सीडीओ अनुराधा पाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी फिंचा राम चौहान सहित सभी रिट्रनिंग अधिकारी व निर्वाचन व्यवस्थाओं से जुडे अधिकारी मौजूद थे।