आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु, आदर्श आचार संहिता लागू होते ही, पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ श्री लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में जनपद पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा सक्रिय रहते हुए, सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है तथा ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित किया जा रहा है जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर कानून व्यवस्था बाधित कर सकते हैं तथा सक्रिय अपराधी हैं। ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की जा रही है । इस क्रम में दिनांक 09.01.2022 को जनपद पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा निम्नलिखित निरोधात्मक कार्यवाही की गयी ।
01- 06 सक्रिय अपराधियों क्रमशः 01-अजय कोहली पुत्र प्रेम कोहली, निवासी बिण थाना व जिला पिथौरागढ़, 02- गोविन्द राम पुत्र जस राम निवासी सिनेमालाईन पिथौरागढ़, 03- रवि भट्ट पुत्र पीताम्बर भट्ट निवासी चलिया गांव थाना थल जिला पिथौरागढ़, 04-अमिल सत्याल पुत्र बलवन्त सत्याल निवासी सत्यालगांव थाना थल पिथौरागढ़, 05-सुनील नाथ पुत्र बृजेश नाथ निवासी सत्यालगांव पिथौरागढ़, 06-कमलदीप पुत्र सोहन सिंह निवासी मुवानी थाना थल पिथौरागढ़, के विरूद्ध 3/4 गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गयी ।
2- 08 व्यक्तियों क्रमशः 01-जगदीश सिंह अन्ना पुत्र हर सिंह अन्ना निवासी ग्राम विरकाना कोतवाली अस्कोट पिथौरागढ़ हाल निवासी छड़नदेव पिथौरागढ़, 02-आशीष कुमार पुत्र होशियार राम निवासी कुमौड़ पिथौरागढ़ उम्र 23 वर्ष, 03-भगवान सिंह पुत्र प्रताप सिंह निवासी नगीना पिथौरागढ़, 04-दिनेश बोरा पुत्र दुर्गा सिंह निवासी कृष्णापुरी पिथौरागढ़ उम्र 39 वर्ष, 05- रमेश राम पुत्र किशन राम नि0 सिनेमालाईन पिथौरागढ़ उम्र 51 वर्ष, 06-संजीव जोशी पुत्र जगदीश चन्द्र जोशी नि0 कस्बा/ थाना झूलाघाट पिथौरागढ़, 07- भगवान सिंह पुत्र वली सिंह नि0 ग्राम कानड़ी थाना झूलाघाट पिथौरागढ़, 08-सुनील सिंह शाह पुत्र गोविन्द सिंह निवासी ग्राम बड़ालू थाना झूलाघाट पिथौरागढ़ विरूद्ध 110G सी0आर0पी0सी0 की कार्यवाही की गयी ।
03- 05 व्यक्तियों क्रमशः1-प्रकाश राम पुत्र मोती राम नि0 भड़कटिया थाना जाजरदेवल पिथौरागढ़ उम्र 55 वर्ष 2-विजय सिंह पुत्र दीवान सिंह नि0 मड़खड़ायत थाना जाजरदेवल पिथौरागढ़ 3- कमल सिंह पुत्र मनोहर सिंह निवासी मड़खड़ायत जाजरदेवल 4-प्रेमलता भण्डारी पत्नी महेन्द्र सिंह निवासी नैनी सैनी थाना जाजरदेवल पिथौरागढ़ 5-नन्दा देवी पत्नी बलवन्त सिंह निवासी नैनी सैनी पिथौरागढ़ , के विरूद्ध 107/116/151 सी0आर0पी0सी0 के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी ।
इसके अतिरिक्त SST(Static Surveillance Teams) चौकोड़ी द्वारा चैकिंग के दौरान बागेश्वर की ओर से आ रहे वाहन संख्या यूके 04F 8668 स्विफ्ट डिजायर कार को चैक करने पर वाहन में सवार ध्रुव शाह पुत्र पूरन लाल शाह निवासी तिकोनिया रोड हल्द्वानी नियर नेशनल इंश्योरेंस कंपनी जनपद नैनीताल के कब्जे से ₹91000 की नगद धनराशि बरामद की गयी । ध्रुव शाह उपरोक्त द्वारा बरामद धनराशि के कोई वैध कागजात मौके पर प्रस्तुत न कर पाने के कारण वर्तमान में प्रचलित आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत उक्त धनराशि को कब्जे पुलिस लेकर आवश्यक अग्रिम कार्यवाही हेतु स्थानीय उड़नदस्ता टीम में नियुक्त तहसीलदार मजिस्ट्रेट श्री भूपाल सिंह रौतेला तहसीलदार थल के सुपुर्द किया गया । इसी क्रम में आज दिनांक 10.01.2022 को SST घाट प्रभारी डा0 हेमन्त कुमार जोशी व उ0नि0 अनिल कुमार द्वारा घाट बैरियर पर चैकिंग के दौरान पिथौरागढ़ की ओर से आ रहे पिकप वाहन संख्या UK05CA-1660 को रोककर चैक किया गया तो उसके डैसबोर्ड से 1,78,670/-रू की धनराशि बरामद की गयी । पिकप चालक भगवान सिंह पुत्र विशन सिंह निवासी बिसखोली थाना झूलाघाट तहसील व जिला पिथौरागढ़ उम्र 45 वर्ष के पास उक्त धनराशि से सम्बन्धित कोई भी वैध कागजात नही पाये जाने पर उक्त धनराशि को सीज किया गया ।
उक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा ।