पिथौरागढ़ जनपद के निकटवर्ती गांव दिंगास में एक पत्नी द्वारा अपने पति का गुप्तांग काटने के बाद रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई ।हत्या का कारण पत्नी के पूर्व प्रेम प्रसंग को लेकर पति द्वारा प्रताड़ित करना रहा है। पति की प्रताड़ना से परेशान होकर पत्नी ने इस वारदात को अंजाम दिया। विगत 12 फरवरी को दिंगास गांव निवासी जितेंद्र प्रसाद चुनाव प्रचार कर नशे की हालत में घर पहुंचा ।रोज की तरह उस दिन भी पति- पत्नी के बीच झगड़ा हुआ। रोज-रोज के झगड़े से परेशान पति ने उस दिन अपने पति को पार लगाने का निर्णय ले लिया।दोनों के बीच झगड़ा होने के बाद जब जितेंद्र प्रसाद बाथरूम में गया तो उसकी पत्नी भी पीछे से ब्लेड लेकर उसके पास पहुंच गई।जहां पर उसने ब्लेड से पति का गुप्तांग काट दिया और रस्सी से गला घोट कर पति को मार डाला। इस मामले में मतदान के दिन राजस्व पुलिस को इसकी सूचना मिली परंतु चुनाव में ड्यूटी होने के कारण उस दिन कोई कार्रवाई नहीं हो सकी।मतदान संपन्न होने के बाद जब राजस्व टीम गांव पहुंची और इस मामले की जांच प्रारंभ की तो सारी कहानी खुल गई।
राजस्व पुलिस द्वारा पत्नी को हिरासत में ले लिया गया और उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त रस्सी और ब्लेड बरामद कर लिए गए ।मृतक के तीन बच्चे हैं। पिता की मौत और मां की गिरफ्तारी के बाद बच्चों का भविष्य अंधकार में हो चुका है
Narendra Singh
संपादक