विधान सभा सामान्य निर्वाचन- 2022 को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु, आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत जनपद पुलिस द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए अवैध मादक पदार्थो की बिक्री/तस्करी करने वालों के विरुद्ध लगातार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
एस0ओ0जी0 व चौकी वड्डा पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रुप से चैकिंग अभियान चलाते हुए वड्डा क्षेत्र में स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान/गोदाम में छापेमारी की गई तो गोदाम में वैधता समाप्त हो चुकी 17 पेटी (201 बोतल) बीयर बरामद हुई तथा साथ ही 06 पेटी (136 अद्धे) अवैध अंग्रेजी शराब भी बरामद की गई। दुकान में मौजूद सेल्समैन होशियार नाथ पुत्र लक्ष्मण नाथ, निवासी- बास्ते थाना/जिला पिथौरागढ़, दुकान में रखी बीयर/ अंग्रेजी शराब के वैध कागजात नही दिखा पाया। जिसके आधार पर अभियुक्त होशियार नाथ को गिरफ्तार किया गया।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जौलजीबी, श्री प्रकाश चन्द्र जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा जौलजीबी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बलमरा में चैकिंग के दौरान अभियुक्त मनी राम पुत्र मती राम, निवासी- ग्राम बलमरा कोतवाली जौलजीबी जिला पिथौरागढ़, को 05 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम द्वारा अनवर तिराहा धारचूला के पास वाहन चैकिंग के दौरान वाहन संख्या- UK05A- 7177 में से 04 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (कुल 144 पव्वे एवं 24अद्धे ) बरामद होने पर वाहन चालक /अभियुक्त पवन सिंह पुत्र गगन सिंह, निवासी- जुम्मा थाना धारचूला जिला पिथौरागढ़ उम्र 26 वर्ष को गिरफ्तार कर शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया ।