पिथौरागढ़। हिन्द दिवस के मौके पर जिलेभर के स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित हुए। इस दौरान जहां साहित्यकारों ने हिदी विषय पर अपने व्याख्यान दिए तो वहीं स्कूली बच्चों के मध्य विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। मिशन इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में हिदी प्रवक्ता नीमा पुनेठा ने हिदी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिदी ही देश की आत्मा है और जनमन की भाषा है। उन्होंने कहा कि हिदी को वैश्विक भाषा बनाने के लिए सभी को मिल-जुलकर प्रयास करने होंगे। कार्यक्रम में शिक्षक जीवन चंद्र जोशी, जगत सिंह खाती, उमेश चंद्र तिवारी, संजय सिंह, शमशेर सिंह, राजू पंत, शोभा चंद, भावना तिवारी ने भी विचार रखे। इस मौके पर छात्रों के मध्य भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें अव्वल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। एलएसएम राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के हिदी विभाग के तुलसीदास कक्ष में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डा. प्रेमलता पंत ने कहा कि हिदी एक ऐसी भाषा है, जो हम भारतीयों को भावनात्मक रू प से जोड़ती है। डा. पुष्पा पंत ने कहा कि हिदी विश्व की सर्वश्रेष्ठ भाषा है। डा. रेखा पांडे ने कहा कि हिदी गीतों व हिदी सिनेमा का भी हिदी के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। कार्यक्रम का संचालन डा. मनीषा पांडे ने किया। इस मौके पर विद्यार्थियों ने भाषण, नुक्कड़ नाटक व काव्यपाठ किया। नेहरू युवा केंद्र द्वारा दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना में युवाओं के लिए भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कविता ने प्रथम, स्वाति ने द्वितीय व सानिया ने तृतीय स्थान हासिल किया। अव्वल प्रतिभागियों को जिला युवा अधिकारी ध्रुव डोगरा ने सम्मानित किया। केंद्रीय विद्यालय में कार्यवाहक प्राचार्य अरविंद खरवार ने हिदी पखवाड़ा का शुभारंभ करते हुए राजभाषा के महत्व व जीवन में उसकी आवश्यकताओं की जानकारी दी। इस मौके पर छात्रों के मध्य नारा लेखनए सूक्ति लेखन, कविता, निबंध लेखन आदि प्रतियोगिताएं कराई गईं। शिक्षक अशोक ओझा ने सभी शिक्षकों व विद्यार्थियों को राजभाषा की शपथ दिलाई। एसडीएस राइंका में हिदी स्वरचित कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सादिया ने प्रथम, आयुष वर्मा ने द्वितीय व लक्ष्मी ने तृतीय स्थान हासिल किया। अव्वल प्रतिभागियों को प्रधानाचार्य मोहन चंद्र पाठक ने सम्मानित किया।
Narendra Singh
संपादक