पिथौरागढ़। सड़कों की बदहाली देख कांग्रेसियों का पारा चढ़ गया। इस दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर मंे जोरदार प्रदर्शन कर शासन-प्रशासन को आड़े हाथों लिया। साथ ही कांग्रेसियों ने सड़कों की हालत शीघ्र नहीं सुधारे जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश पंत की अगुवाई में प्रदर्शन करते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली नजदीकी सड़क निराड़ागांव, जाजरदेवल-नैनीसैनी, आठगांवशिलिंग-खतेड़ा, कुमैयाचौड़ सड़क लंबे समय से बदहाल है। सड़कों पर लगा डामर बह जाने से जगह-जगह जलभराव और कीचड़ की समस्या पैदा हो रही है। ग्रामीण जनता लंबे समय से सड़कों की हालत सुधारे जाने के लिए गुहार लगा रही है, लेकिन लोक निर्माण विभाग और पीएमजीएसवाई उदासीन बने हुए हैं। अधिकारियों को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। सड़कों की खराब हालत के चलते ग्रामीण क्षेत्रों के काश्तकार अपने उत्पाद बाजार तक नहीं ला पा रहे हैं। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए कहा कि जल्द सड़कों की हालत नहीं सुधारी गई जिला कार्यालय में ही धरना शुरू किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में नीरज जोशी, कमल पांडे, पवन पाटनी, रफी अहमद, फरहान अली, पंकज शर्मा, मो. आसिफ, साकिर सलमानी, अंकित नाथ, मन्नू ठकुराठी, पवन भट्ट, निखिल जोशी, नितेश कुमार, मयंक चंद, देवेंद्र सिंह, शाहिल चंद, ललित कापड़ी, नीरज सामंत आदि शामिल थे। प्रदर्शन के बाद सड़कों में सुधार की मांग का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया।