देहरादून। उत्तराखण्ड का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? इसका बात का जवाब कल मिलने के पूरे आसार हैं, हांलाकि अभी तक पार्टी हाईकमान द्वारा सीएम चेहरे को लेकर संशय बनाया हुआ है। सूत्रों की मानें तो हाईकमान ने सभी विधायकों को कल राजधानी दून बुलाया है और कल ही विधानमंडल दल की बैठक हो सकती है। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद से ही भाजपा में सीएम चेहरे को लेकर संशय बना हुआ है। प्रदेश में सीएम को लेकर तमाम नाम सुर्खियों में हैं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, अनिल बलूनी, डॉ. धन सिंह रावत समेत अन्य नामों को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। हांलाकि अगला सीएम कौन बनेगा यह हाईकमान कल तक फाइनल कर देगा, लेकिन इस बीच सबकी नजर दिल्ली की तरफ लगी हुई हैं। गौरतलब है कि प्रदेश में पिछली बार की तरह ही इस बार भी भाजपा को ऐतिहासिक जीत मिली हैं, लेकिन धामी के हारने से यहां सीएम पद पर संशय बना हुआ है। वहीं सियासी सूत्रों की मानें तो उत्तराखंड में नई सरकार का शपथग्रहण समारोह मेगा इवेंट की तरह आयोजित होगा। इसमें केंद्रीय नेताओं के अलावा भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी बुलाया जा सकता है। पूरा इवेंट मिशन 2024 को ध्यान में रखते हुए तैयार होगा।
Narendra Singh
संपादक