देहरादून। उत्तराखण्ड में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने वाला है। मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे में राजधानी दून समेत टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। वहीं ऊंचाई वालों इलाकों में बर्फबारी की संभावना भी जताई गयी है, इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो राजधानी व आसपास के इलाकों में बादल छाए रहेंगे। कुछ इलाकों में बारिश की संभावना है। वहीं अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम 11 डिग्री रहने की संभावना है। इधर चमोली जिले में शुक्रवार दोपहर बाद मौसम बदला और औली, बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, घांघरिया, फूलों की घाटी, गोरसों सहित अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई। वहीं निचले इलाकों में रुक-रुककर बारिश होती रही। शाम होते ही बारिश और बर्फबारी का सिलसिला फिर शुरू हो गया।