देहरादून। बेरोजगार संघ के धरना प्रदर्शन में शामिल होने आए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की तबीयत अचानक बिगड़ गयी। एकाएक उनको बेहोशी छा गयी, जैसे ही वह बेहोश हुए सभी लोग घबरा गए। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने उन्हें वहां से उठाया। उधर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से शुक्रवार को सचिवालय में उत्तराखंड बेरोजगार संघ के सदस्यों ने भेंट की। बेरोजगार संघ के सदस्यों ने अपर मुख्य सचिव रतूड़ी को अपने मुद्दों से अवगत कराया। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि बेराजगार संघ द्वारा रखे गये मुद्दों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि युवा अपनी बात शांतिपूर्वक तरीके से रखें।
Narendra Singh
संपादक