पिथौरागढ़। जनपद में राज्य स्तरीय खेलो इंडिया सेंटर का संचालन शुरू हो गया है। जानकारी देते हुए प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी प्रताप सिंह ने बताया कि सुरेन्द्र सिंह वल्दिया स्पोटर््स स्टेडिय में प्रशिक्षण देने के लिए राष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी चंद्र सिंह धामी को प्रशिक्षक तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही सेंटर में 30 खिलाड़ियों को ट्रायल के माध्यम से चयन कर प्रवेश दिया जाएगा। इसमें 50 प्रतिशत बालक और 50 प्रतिशत बालिकाएं होंगी। चयनित खिलाड़ियों को प्रतिवर्ष 1.50 लाख की राशि से खेल किट, ट्रैक सूट, जॉगिंग शू, खेल शूज दो सैट, टी-शर्ट नेकर आदि उपलब्ध कराया जाएगा। सेंटर में प्रवेश के लिए 10 से 15 वर्ष तक की आयु के बालक और बालिकाओं का चयन सुरेंद्र सिंह वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम पिथौरागढ़ में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इच्छुक खिलाड़ी अपना आधार कार्ड, जन्म तिथि प्रमाण पत्र, स्थायी निवास प्रमाण पत्र और एक फोटोग्राफ लेकर चयन ट्रायल में हिस्सा ले सकते हैं।