नई दिल्ली। कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में यूपी निवासी दो बच्चों सहित एक परिवार के पांच सदस्य क्रालपेरा इलाके में अपने किराए के घर में मृत मिले। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर के मुताबिक पांचों की मौत दम घुटने से हुई है। पुलिस ने पांचों शवों को कानूनी कार्रवाई करते हुए अस्पताल पहुंचाया है। इस हादसे की खबर मिलने के बाद पूरे इलाके का माहौल गमगीन हो गया। कुपवाड़ा पुलिस के अधिकारी के अनुसार यह परिवार उत्तर प्रदेश के बिजनौर का रहने वाला था। परिवार में तीन बच्चों समेत पति-पत्नी शामिल थे। अधिकारी ने बताया कि क्रालपोरा में माजिद अंसारी पत्नी और तीन बच्चों के साथ किराए के घर में रहते थे। बुधवार सुबह उनके पड़ोसियों ने उन्हें घर में बेहोश देखा। इसके बाद सूचना पुलिस को दी। स्थानीय लोगों ने चिकित्सकों की टीम को भी मौके पर बुलाया। लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुके थे। पुलिस को घटना की सूचना उनके घर बिजनौर दे दी है।
Narendra Singh
संपादक