नई दिल्ली। चार मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट में भारत ने आस्ट्रेलिया को छह विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही उसने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच के तीसरे दिन भारत को जीत के लिए 115 रन का लक्ष्य मिला था। भारतीय क्रिकेट टीम ने 26.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। विजयी चौका अपना 100वां टेस्ट खेलने वाले चेतेश्वर पुजारा ने लगाया। भारत की ओर से आउट होने वाले बल्लेबाज केएल राहुल (01 रन), रोहित शर्मा (31 रन), विराट कोहली (20 रन) और श्रेयस अय्यर (12 रन) रहे। चेतेश्वर पुजारा 31 (74 गेंद) और विकेटकीपर श्रीकर भरत 23 रन (22 गेंद) बनाकर नाबाद रहे। रविंद्र जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने दोनों पारियों में कुल 10 विकेट लिए और 26 रन भी बनाए। इससे पहले लंच के बाद विराट कोहली ने 12 ओवर में नाथन लियोन की पहली गेंद पर चौका जड़कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 25 हजार रन पूरे किए। विराट कोहली यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे भारतीय और ओवरऑल छठे क्रिकेटर हैं।
Narendra Singh
संपादक