नई दिल्ली। आज गाजियाबाद कचहरी परिसर में अचानक एक तेंदुआ घुस आया। इस दौरान तेंदुए को सामने देख मौके पर हड़कंप मच गया। और अफराा-तफरी के बीच लोग बाहर निकल आए। तेंदुए ने दो लोगों को जख्मी किया है। उसे पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम को बुलाया गया है। तेंदुए की सूचना मिलते ही लोग अपना कामकाज छोड़कर खुद को कक्ष में बंद कर बैठ गए। इस दौरान वाणिज्य कर कार्यालय, कचहरी और कलक्ट्रेट के दरवाजों पर ताला लगा दिया गया है। जो लोग कार्यालय में आए थे, वह वहीं पर रुक गए। लोगों को डर लग रहा थी कि बाहर निकले तो कहीं उन पर तेंदुआ हमला न कर दे। तेंदुआ कचहरी में किस तरफ से आया, इसको लेकर लोग अलग-अलग तरह की चर्चा करते दिखे। तेंदुए की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम को बुलाने के लिए लोग शोर मचाने लगे, लोगों को समझाया गया कि वन विभाग की टीम को बुला लिया गया है, तेंदुए को पकड़ने के लिए जाल बिछाया जा रहा है, जल्द ही उसे पकड़ लिए जाएगा तो वह शांत हुए।
Narendra Singh
संपादक