झूलाघाट। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रदेशभर में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जगह-जगह लोग तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं और एक-दूसरे को घर-घर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। झूलाघाट विकास खंड मुनाकोट के बडालू के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान दिवाकर जोशी के नेतृत्व में हर घर तिरंगा यात्रा निकालकर देश की एकता और अखण्डता को लेकर लोगों को जागरूक करते हुए गांव के हर घर पर सम्मान पूर्व झण्डा फहराने का आग्रह किया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं और सभी को इस महोत्सव से जुड़ना चाहिए। वक्ताओं ने लोगों से हर घर तिरंगा फहराने की अपील की। इस दौरान जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी ने ग्रामीणों को भारतीय ध्वज वितरित किया।