गंगोलीहाट। महादेव सेना और टैक्सी यूनियन ने गंगोलीहाट-राईआगर मोटर मार्ग पर किए जा रहे हॉटमिक्स पर सवाल उठाते हुए एनएच और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि एनएच खंड की ओर से पालाग्रस्त क्षेत्र में हॉटमिक्स कराया जा रहा है और सड़क सुधारीकरण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। उन्होंने लापरवाह एनएच खंड के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। इससे पहले रविवार को दशाईथल में महादेव सेना अध्यक्ष आदित्य महरा और टैक्सी यूनियन अध्यक्ष उमेश भट्ट के नेतृत्व में लोग एकत्र हुए। इस दौरान कहा गया कि कि मानकों को ताक पर रखकर लगातार पालाग्रस्त क्षेत्र में देर रात्रि तक हॉटमिक्स किया जा रहा है जो जगह-जगह से उखड़ने लगा है। उन्होंने सड़क निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा यदि पालाग्रस्त क्षेत्र में हॉटमिक्स कार्य करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो एसडीएम कार्यालय का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। टैक्सी यूनियन अध्यक्ष उमेश ने बताया की गुप्तड़ी से लेकर राईआगर तक पूरा पालाग्रस्त क्षेत्र है। यहां पर हॉटमिक्स होते ही उखड़ने लगा है जिससे वाहन संचालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय प्रशासन को जानकारी देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। अगर शीघ्र मानकों के अनुसार हॉटमिक्स नही किया गया तो टैक्सी चालक सामूहिक टैक्सी संचालन बंद कर आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। पुतला दहन करने के दौरान नीरज मेहरा, नरेंद्र मेहरा, संजय लाल वर्मा, गणेश रावल, लक्ष्मण सिंह, नंदन सिंह, हरीश सिंह, पंकज, सुंदर आदि मौजूद रहे।
Narendra Singh
संपादक