पिथौरागढ़। जनपद भ्रमण पर पहुंचे राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) से जिला रेडक्रॉस सोसायटी के पदाधिकारियों ने मुलाकात की। इस दौरान राज्यपाल ने समिति की ओर से किए गए कार्यों की सराहना की। रेडक्रॉस के चेयरमैन महेश चंद्र पंत और सचिव भगवान सिंह ने बताया कि मुनस्यारी पहुंचे राज्यपाल से मुलाकात कर उन्होंने जिले में रेडक्रॉस के कार्यों से अवगत कराया गया। राज्यपाल ने कार्यों पर संतोष जताया और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। इस मौके पर हिमांशु ठकुराठी, मनोज जोशी, पंकज जोशी, राज मेहता, बाला सिंह, खुशाल सिंह ज्येष्ठा आदि मौजूद रहे।