डीडीहाट। शनिवार को यहां जीआईसी जौरासी में आयोजित बहुद्देशीय शिविर में 60 शिकायतें पंजीकृत हुईं, जिसमें से 45 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही किया गया। इससे पहले शिविर का शुभारंभ विधायक बिशन सिंह चुफाल और डीएम रीना जोशी ने किया। शिविर में अधिकतर शिकायतें पेयजल, मुख्यमंत्री राहत कोष और सड़क निर्माण संबंधी थीं। इस दौरान विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाकर लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर जौरासी के विक्रम भाटिया ने दो साल से घर में पानी न आने और जल संस्थान की ओर से बिल भेजने की शिकायत की। जीआईसी जौरासी के प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने विद्यालय में पानी न आने के बारे में बताया। डीएम ने जल संस्थान के एई को दो दिन में जौरासी क्षेत्र में पेयजल समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए। स्थानीय ग्रामीणों ने जीआईसी जौरासी में हिंदी और संस्कृत के प्रवक्ताओं की तैनाती करने की मांग की। डीएम ने शिक्षक उपलब्ध होने पर जीआईसी जौरासी में प्राथमिकता के आधार पर शिक्षकों की नियुक्ति करने की बात कही। डीएम ने विद्यार्थियों से प्रधानमंत्री के संदेश का अनुसरण करते हुए परीक्षा की तैयारी अच्छे से करने और तनाव मुक्त होकर बोर्ड परीक्षा देने को कहा।
Narendra Singh
संपादक