पिथौरागढ़। यहां केएनयू जीआईसी सभागार में प्रधानाचार्यों की गोष्ठी आयोजित की गयी। इस दौरान सीईओ अशोक कुमार जुकरिया ने प्रयोगात्मक परीक्षा, प्री बोर्ड, परीक्षा पूर्व तैयारी, परीक्षा से पहले छात्रों को तनाव मुक्त रखने आदि को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी। इस दौरान कहा गया कि कई विद्यालयों में शिक्षक नहीं है इसके बाद भी बच्चे अच्छा परिणाम दे रहे हैं। बच्चे तनाव मुक्त रहकर परीक्षा दे सकें इसके लिए शिक्षकों और प्रधानाचार्यों के साथ ही प्रबंधन को प्रयास करने चाहिए। गोष्ठी में डीईओ बेसिक डीसी सती ने विद्यालय के विभिन्न क्रियाकलापों पर जानकारी दी। द्वितीय सत्र में सीईओ जुकरिया ने विद्यालयों की वास्तविक स्थिति का आकलन किया। प्रधानाचार्यों से जानकारी ली और समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। जीआईसी के प्रधानाचार्य गोविंद सिंह पोखरिया ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. कैलाश चंद्र जोशी और डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद पाठक ने किया। इस मौके पर डॉ. दीपेंद्र पाठक सहित जिले भर के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के प्रधानाचार्य मौजूद रहे।