पिथौरागढ़। पहाड़ों पर जंगली जानवरों का आतंक बदस्तूर जारी है। गुलदार द्वारा आए दिन लोगों को अपना निवाला बनाया जा रहा है, जिससे दहशत का माहौल बना हुआ है। ताजा मामला गंगोलीहाट के जाखनी गांव का है। यहां बुधवार की देर शाम घर के दुमंजिले की देहरी पर खेल रहे चार साल के बच्चे को गुलदार ने झपट्टा मारकर अपना शिकार बनाने की कोशिश की। इस बीच घर में अंदर खाना बना रहे बच्चे के पिता ने बाहर दौड़ लगा दी। पिता ने हिम्मत करके आंगन तक घसीट ले गये बालक को गुलदार के मुंह से छुड़ा लिया। बालक को गंभीर हालत में सीएचसी ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बालक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
Narendra Singh
संपादक