पिथौरागढ़। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आगामी 26 फरवरी को हल्द्वानी में होने वाली रैली में जिले के सभी विकासखंड के सैंकड़ों कर्मचारी और शिक्षक भी प्रतिभाग करेंगे। इसको लेकर शनिवार को विकाखण्ड सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बेड़ीनाग और गंगोलीहाट विकासखण्ड के कर्मियों ने शिरकत की। वक्ताओं ने कहा कि आज देश के कर्मचारी एक स्वर में पुरानी पेंशन बहाली की मांग उठा रहे हैं। परिणामस्वरूप देश के पांच राज्यों में पुरानी पेंशन बहाल होने की कगार पर है। बैठक में तय हुआ कि हल्द्वानी में होने वाली रैली को भव्य बनाने के लिए जिले में व्यापक प्रसार-प्रचार किया जाएगा। इस दौरान संगठन जिलाध्यक्ष बिजेंद्र लुंठी, हिमांशु उपाध्याय, हुकुम नयाल, सौरभ चंद, अशोक पंत, तेज मेहरा, गंगा जंगपांगी, चेतन पांडेय, देवेंद्र बोराज, गिरीश पाठक, आलम सिंह, बिमला बिष्ट, दीप बिष्ट, जीवन बिष्ट, योगेश पांडेय, गिरीश गहतोड़ी आदि मौजूद थे।