विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के पश्चात आदर्श आचार संहिता के विभिन्न बिंदुओं पर जनपद में प्रभावी रूप से कार्रवाई शुरू हो गई है। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा. आशीष चौहान के निर्देशों के क्रम में जनपद के सभी सरकारी भवनों, शासकीय कार्यालयों, सार्वजनिक स्थलों, बस स्टेशन, नगर पालिका एवं ग्रामीण आदि सभी क्षेत्रों से सभी प्रकार के होर्डिंग, पोस्टर पंपलेट बैनर झंडे वॉल पेंटिंग एवं कटआउट आदि हटवाए जा रहे है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने क्लेक्टेट परिसर सहित विभिन्न विभागों का स्वयं निरीक्षण करते हुए राजनैतिक प्रकार की सभी होडिग्स, पम्पलेट, बैनर, पोस्टर व अन्य प्रचार सामग्री हटवायी। निर्वाचन व्यय लेखों के अनुश्रवण पर्यवेक्षण एवं प्रभावी क्रियान्वयन हेतु निर्वाचन व्यय लेखा आदर्श आचार संहिता संबंधी समस्त टीमें ने प्रभावी रूप से कार्य करना शुरू कर दिया है। जिले स्तर पर शिकायत निवारण अनुश्रवण युक्त कंट्रोल रूम का संचालन शुरू हो गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात सभी कार्मिकों को पूरी निष्ठा के साथ निर्वाचन दायित्वों का निर्वहन करने के कडे निर्देश दिए है।
Narendra Singh
संपादक