राज्य भर में चल रही एनएचएम संविदा कर्मचारियों की हड़ताल के चलते स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई हैं। पिथौरागढ़ जनपद में भी सभी एनएचएम संविदा कर्मचारियों के हड़ताल में चले जाने के कारण जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था में व्यवधान सा गया है। दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी एग्जाम संविदा कर्मी तैनात हैं, जिनके हड़ताल में जाने के कारण दूरस्थ क्षेत्रों में ग्रामीण जनता परेशान है।जिले के दूरस्थ क्षेत्रों की स्वास्थ्य व्यवस्था इन्हीं प्राथमिक चिकित्सालय,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर निर्भर है। लंबे समय से कार्य कर रहे एनएचएम संविदा कर्मचारियों का कहना है कि सरकार द्वारा हर बार उनकी अनदेखी की गई है। कोरोना काल में उनके द्वारा अपनी और अपने परिवारों की चिंता ना करते हुए पूरे समर्पण भाव से कार्य किया गया, परंतु अभी तक किसी भी सरकारी नुमाइंदे या सरकार के किसी भी जनप्रतिनिधि द्वारा उनके आंदोलन की सुध नहीं ली गई है। कर्मचारियों द्वारा में स्वास्थ्य विभाग में नियमित नियुक्ति देने की मांग की गई है ।आंदोलनरत कर्मचारियों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगों पर उचित निर्णय नहीं देती है, तब तक वह आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे।