देहरादून। प्रदेश के 12वें मुख्यमंत्री के तौर पर कल पुष्कर सिंह धामी शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारियों जोर-शोर से चल रही हैं और राजधानी दून के परेड ग्राउण्ड को भव्य रूप दिया जा रहा है। खास बात यह है कि शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के पहुंचने की उम्मीद है। इसको लेकर आज परेड ग्राउण्ड में ट्रायल के लिए वायुसेना का एक विशेष विमान उतारा गया। वहीं समारोह के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी आलाधिकारी लगातार बैठक कर रहे हैं। नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी डॉ. आर. राजेश कुमार और डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूरी ने सोमवार रात शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन स्थल परेड ग्राउंड का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सोमवार देर रात तक स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) की टीम के देहरादून पहुंचने की सूचना थी। शपथ ग्रहण समारोह स्थल परेड ग्राउंड और उसके आसपास जिला प्रशासन, पुलिस और खुफिया विभाग ने चलाया देर रात तक सघन तलाशी अभियान हुआ था। शपथ ग्रहण समारोह स्थल परेड ग्राउंड के आसपास पानी की टंकियों और ऊंची इमारतों पर भी खुफिया विभाग और पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए हैं।
Narendra Singh
संपादक