लखनऊ। यूपी के बलिया से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां सोमवार रात मशहूर भोजपुरी सिंगर पवन सिंह के कार्यक्रम में उस समय बवाल मच गया, जब भीड़ में से किसी ने पवन सिंह पर पत्थर फेंक दिया। बताया जाता है कि पत्थर पवन सिंह के गाल पर लगा और वे जख्मी हो गए। पत्थर कांड के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। बताया जा रहा है कि एक दर्शक ने पवन से कोई खास गाना गाने की फरमाइश की थी। यह गाना किसी जाति से जुड़ा हुआ था, ऐसे में पवन सिंह ने उसे गाने से मना कर दिया। इसके बाद ही उन्हें पत्थर मारा गया। पूरी घटना नगरा थाना क्षेत्र के निकासी गांव की है। यहां शादी का एक रिसेप्शन था। इसमें पवन सिंह, शिल्पी राज और अंजना सिंह आए थे। पवन को सुनने के लिए भारी भीड़ उमड़ी थी। इसके लिए आयोजकों ने प्रशासन से अनुमति ली थी। सुरक्षा के लिए कई थानों की फोर्स और पीएसी लगाई गई थी। पत्थर लगने के बाद पवन भड़क गए। उन्होंने कहा, “ये कौन महानुभाव हैं जो भीड़ में छिपकर पत्थर मार रहे हैं। ये कौन दुश्मन है जिसने मुझे पत्थर से मारा है। इतनी भीड़ में सब चाहने वाले आए हैं ये कौन मेरा दुश्मन आया है। तुम्हारे अंदर अगर पावर है तो सामने आकर दिखाओ। छुपकर वार मत करो। किसी के एक पत्थर से पवन को कोई रोक नहीं पाएगा, आज तक कोई रोक नहीं पाया है।
Narendra Singh
संपादक